Cyber Security
Cyber Security, Hardware, Software और Data सहित Internet से Connected System को Malware, Hacking और Data Breaches जैसे Cyber Threat से बचाता है। इसमें Network Security, Application Security, Data Security, Endpoint Security, Identity and Access Management तथा Disaster Recovery और Business Continuity सहित Network, System और Data को Protect करने के लिए Technologies और Practices का use Included है। Cyber Security का Goal Cyber Threat के जोखिम को कम करना, Sensitive Information की रक्षा करना और Organizations के Operation की Continuity सुनिश्चित करना है।
Need of Cyber Security
Cyber Security की आवश्यकता Personal और Business Activities दोनों के लिए Technology और Internet पर बढ़ती निर्भरता से उत्पन्न होती है। Digital Device, Network और Internet के बढ़ते use के साथ Cyber Attack का Risk भी बढ़ गया है। इसने Sensitive Information और System को नुकसान से बचाने के लिए Effective Cyber Security Measure की आवश्यकता पैदा की है।
- Protecting Sensitive Information: Sensitive Information जैसे Financial Data, Personal Information और Intellectual Property को Unauthorized Access से बचाने के लिए Cyber Security Measure की आवश्यकता है।
- Preventing Data Breaches: Data Breache को रोकने के लिए Cyber Security Measure की आवश्यकता होती है, जिसके परिणामस्वरूप Sensitive Information की हानि या चोरी हो सकती है। Data Breache के Individuals और Organizations दोनों के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिनमें Reputation Loss, Revenue Loss और Regulatory Penaltie शामिल हैं।
- Defending Against Cyber Attacks: Cyber Attack से बचाव के लिए Cyber Security Measure की आवश्यकता होती है, जैसे Malware Infections, Hacking Attempts और Denial-of-Service Attacks। ये Attack System और Data को नुकसान पहुंचा सकते हैं, और सामान्य Operations को बाधित कर सकते हैं।
अथवा
- Private Data जैसे कि Image, PDF, Text Document या अन्य किसी भी प्रकार के Data जो हमारे Computer में रहता है, उसको Secure करने के लिए Cyber Security की Necessary होती है|
- ऐसा कोई भी Data जिसमे सिर्फ हमारा Copyright होता है, उसे Secure रखने के लिए Cyber Security बहुत जरुरी है| जैसे की अगर आपकी कोई Company है, उसके Data पर सिर्फ आपका ही Copyright होता है| तो उसे कोई चुरा ना ले या कोई दूसरा व्यक्ति उसे use ना कर पाए इसके लिए यह जरुरी है|
- Banking और Financial Data को Security Provide करने के लिए भी Cyber Security बहुत जरुरी है, क्योकि अगर Banking Data Secure नहीं रहेगा तो कोई भी Hacker Bank Account से पैसा निकाल सकता है|
- National Security के लिए भी Cyber Security की बहुत Need होती है| National Security का मतलब है, की आजकल हमारे देश के Defense System में भी Cyber Attack होते हैं|
- कुछ ऐसे Data या Information होते हैं, जो बहुत Important और Sensitive होते हैं| जैसे कि आजकल Government Offices में भी ज्यादातर Work Internet के द्वारा ही किया जाता है|
IT Laws
Information Technology Act 2000 को IT Act 2000 भी कहते है| यह Indian Parliament का एक Act है तथा इसे 17 अक्टूबर 2009 को एक Announcement के द्वारा इसे Modify किया गया था| यह Act Cyber Crime, E-commerce से Related Law है|
हम सभी Internet में बहुत Activities करते है| Example:- Browsing, Selling, Surfing आदि| तो इन सभी को Secure करने के लिये एक Act बनाया गया जिसे हम IT Act 2000 कहते है| इस Act के तहत आपको Information Technology का use करने के Provision क्या है, Rules क्या है, ये बताये गये है|
आजकल हमारे सभी Work Electronically होता है, पहले हम Verbal Communication करते थे| परन्तु हम आजकल Communication (Example – Facebook, whatsapp, Twitter आदि) से करते है| पहले Luggage, Store में जाकर Buy करते थे परन्तु आज E-commerce Website (Example – Amazon,Flipkart) से Buy कर लेते है| और हमारी Governance भी E-Governance हो गयी है|
IT Act में 13 Part तथा 90 Section है, तथा यह Indian Panel Code – 1860, Indian Evidence Act – 1872, Bankers book evidence Act – 1891, Reserve Bank of India Act – 1934 आदि पर Based है|