fcit

Classification of Computers based on Size and Processor

Classification of Computers

अब तक Computer का Classification उसकी Structure, Work System एवं Size-type के Base पर किया गया है| वहीं अभी तक जो Capacity Mainframe Computer, Mini Computer या Work Station की होती थी|आज का Personal Computer उतना ही या उससे अधिक Work करता है| मुख्य रूप से Use किये जाने वाले Computers में Personal Computer, Notebook Computer, Pocket Computer, Workstation Computer, Mainframe तथा Super Computer आते है|

Computers Based on the size

Super Computer

Classification of Computers

Super Computer, Data Storage Capacity, Performance और Data Process के मामले में सबसे Powerful होते है। पहला Super Computer 1964 में बनाया गया था| जिसका नाम CDC 6600 था| Super Computer बहुत ही ख़ास Computer होते है, इनका उपयोग बड़ी और Important Research और Scientific Works को करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के तौर पर इनका उपयोग अंतरिक्ष यान को Lanch करने और उनको Control करने के लिए और अंतरिक्ष में खोज करने के लिए किया जाता है। Super Computer को कार्य करने के लिए ज्यादा जगह की जरुरत पड़ती है| और ये Computer बहुत महँगे होते है।

Working of Super Computer
 मौसम की भविष्यवाणी : Super Computer का इस्तेमाल अनुमान लगाने, मौसम की भविष्यवाणी का, बरसात का, प्रकृति का और इन सब की तीव्रता का अध्ययन करने के लिए किया जाता है।
 भूकम्प की जानकारी लेना : Super Computer का इस्तेमाल भूकंप घटना की खोज करने के लिए भी किया जाता है। इनका इस्तेमाल प्राकृतिक गैस, कोयला और पेट्रोलियम जैसे संसाधनों की खोज करने के लिए भी करते है।
➤ दूरभाष : Super Computer विभिन्न मशीनों, उपकरणों और व्यक्तियों के बीच संचार व्यवस्था (Communication System) को बढ़ाने में सहायक होतें है। Super Computer के और भी कई उपयोग है।

Mainframe Computer

Classification of Computers

Mainframe Computer भी बहुत महंगे होते है| और इनका Use Government Organizations में और बड़ी Business Companies द्वारा Business Automation के लिए किया जाता है| Mainframe Computer भी बड़े कमरे रखे जाते है| जहा इसे ठंडा रखने और दूसरी सुविधाएँ उपलब्ध होती हो| ये बहुत ही बड़ी मात्रा में Data को बहुत Fast Speed से Process कर सकते है। Mainframe Computer, Banks, Educational Institution और Insurance Comapny में Customers के Data को Store करने के लिए किया जाता है।

Mini computer

Mini Computer ज्यादा use होने वाला Computer है| जो की Mainframe Computer से कम Power वाला और Micro Computer से अधिक Powerful होता है| जहा 1970 और 80 के दशक Mainframe Computer Develop हुये| वही Mini Computer ने कम Power वाले Mainframe Computer के बीच की कमी को पूरा किया| इनका Size Mainframe Computer से काफी छोटा होता है|

Micro computer

एक Small Digital Computer जिसका CPU ( Central Processing Unit ) Microprocessor के Design पर Based होता है| यह एक समय में एक ही Person के द्वारा Use किया जाता है| जिसके कारण इन्हें Personal Computer भी कहा जाता है| कभी बड़े Computer से कम Powerful Micro Computer अब के Mini Computer तथा Super Computer से अधिक Powerful हो चुके है|

Computers Based on Processor

Sequential Computer

  • ऐसा Computer जिसमे एक साथ एक ही Instruction Execute होती है|
  • Instruction की Discrete Series में एक Problem Break हो जाती है|
  • Instruction को एक के बाद एक Sequentially रूप से Execute किया जाता है|
  • Instruction के सभी Parts Single Processor पर Execute होते है |
  • किसी भी समय केवल एक ही Instruction Execute हो सकता है|

Parallel Computer

  • ऐसा Computer जिसमे एक साथ एक से ज्यादा Instruction Execute होती है|
  • यह एक Single Processor वाला Computer है |
  • प्रत्येक भाग के Instruction अलग-अलग Processor पर एक साथ Execute होते हैं|
  • Multiple Instruction Parallely Execute होते है|
Tags: No tags

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *